चंंबा, 8 जनवरी, (विनोद): पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान के अंतर्गत दिनांक 07/01/2021 को SNCC Field Unit कागंडा का पुलिस दल, पुलिस थाना सदर चम्बा के पुलिस दल के साथ समय करीब 3.20 बजे शाम बस स्टॉप सिल्लाघ्राट में नाकाबनदी पर मौजूद थे तो नाकाबन्दी के दौरान देस राज पुत्र हक्को राम गांव गरनौथा डा0 सिल्लाघ्राट तहसील व जिला चम्बा व तिलक राज पुत्र होशियारा राम गांव गरनौथा डा0 सिल्लाघ्राट तहसील व जिला चम्बा के कब्जे से कुल 1 किलो 532 ग्राम चरस/भांग बरामद की जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20, 29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । दोनो आरोपियो को अभियोग में गिरफ्तार कर लिया गया है व अगामी अन्वेषण जारी है।
चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
08
Jan