ऑन लाईन शॉपिंग को लेकर स्थानीय व्यापारियों में रोष पनपा

इसे कोविड कर्फ्यू के दायरे में न लाने के चलते व्यापारी वर्ग सरकार से खफा
स्थानीय छोटे व्यापारियों के हितों को सुरक्षित बनाने के सरकार जल्द प्रभावी कदम उठाए
चम्बा, 17 मई (विनोद): ऑन लाईन शॉपिंग को लेकर स्थानीय व्यापारियों में रोष पनपा है। जिला व्यापार मंडल ने इसे कोविड कर्फ्यू के दायरे में लाने की सरकार से मांग की है। व्यापार मंडल का कहना है कि इसे कोविड कर्फ्यू के दायरे में न लाने के चलते व्यापारी वर्ग सरकार से खफा है क्योंकि कोविड काल में स्थानीय छोटे व्यापारियों को दोहरी मार पड़ रही। उन्होंने कहा कि ऑन लाईन शॉपिंग का कारोबार चालू रहने की वजह से व्यापारी वर्ग में भारी रोष पैदा हो रहा है। जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष विरेंद्र महाजन व महासचिव स्वपन महाजन ने कहा कि यही वजह है कि इस संदर्भ में अब व्यापार मंडल कड़ा रूख अपनाने पर विचार कर रहा है। तो साथ ही एक-आध दिन में इस बात को लेकर सरकार व प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों के चलते 7 मई से प्रदेश के चंद व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छोड़ कर अन्य बंद पड़े हुए हैं। कोविड से इस जंग को जीतने के लिए प्रदेश का व्यापारी वर्ग पूरी तरह से सरकार का साथ दे रहा है लेकिन अफसोस की बात है कि इस मौके का ऑन लाईन कंपनियां पूरा फायदा उठा रही है। उन्होंने कहा कि ऑन लाईन शापिंग की डिलिवरी करने वाले हर दिन कई घरों का रूख करते हैं तो कई लोगों के साथ मिलते हैं। ऐसे में अगर एक भी डिलिवरी वॉय संक्रमित होता है तो कोविड को पांव फैलाने में देरी नहीं लगेगी। ऐसा होता है तो न सिर्फ सरकार व प्रशासन के प्रयासों पर पूरी तरह से पानी फिर जाएगा बल्कि इस कमी की वजह से कई लोगों की जान भी आफत में पड़ सकती है। ऐसे में सरकार व जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते तो साथ ही साथ स्थानीय व छोटे व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार शीघ्र ऑन लाईन शॉपिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने के आदेश जारी करे।
इस बारे में अगर व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल को मांग पत्र सौंपता है तो उसे सरकार के पास भेज दिया जाएगा क्याेंकि इस पर सरकार ही कोई निर्णय ले सकती है।
डी.सी.राणा उपायुक्त चम्बा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *