अफीम के लहलहाते 323 पौधे पकड‍़े

बाप-बेटे के खिलाफ पुलिस थाना चम्बा में मामला दर्ज कर जांच शुरू
चम्बा, 24 अप्रैल (विनोद): पुलिस थाना सदर चम्बा में एक व्यक्ति के खिलाफ अफीम की खेती करने का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी अनुसार स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल क्राईम फलाईंग यूनिट कांगड़ा के ए.एस.आई. करतार सिंह की अगुवाई में एच.एच.सी.मोहम्मद असलम, मनोहर लाल, सिपाही संजय कुमार व अरूण कुमार चाखला के पास गश्त पर थे तो वहां खेत में 323 अफीम के पौधे लहलहाते हुए पाए। इस बारे में जब छानबीन की तो यह खेत 55 वर्षीय हेम प्रकाश पुत्र गोरखा निवासी रेंडेगा डाकघर लुड्डू व बिट्टू पुत्र निधिया निवासी गांव चाखला डाकघर लुड्डू के पाए गए। उक्त पुलिस टीम ने मौके पर खेत में लहलहा रहें अफीम के 303 पौधों को नष्ट किया तो साथ ही नमूने के तौर पर 20 पौधे अपने कब्जे में लिए। पुलिस थाना चम्बा के दोनों बाप-बेटा के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्जकर जांच शुरूकर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *